न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन का मंडलीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी मंगलवार को पिथौरागढ़ में शुरू हुई। नगर पालिका बारात घर में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि विधायक बिशन सिंह चुफाल की मौजूदगी में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद, महामंत्री महेंद्र प्रकाश, संजय कुमार टम्टा डायट प्राचार्य एस आर कोहली ने डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन और पुष्पांजलि से कार्यक्रम की शुरुआत की। अधिवेशन में शिक्षकों के पद रिक्त होने, शिक्षा विभाग में अधिकारियों के पद खाली होने जैसे मसलों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऐसी स्थिति में राजकीय विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने की उम्मीद करना बेमानी है। सरकार से रिक्त पदों को भरे जाने की मांग उठाई गई। कुमाऊं मंडल अध्यक्ष डीआर बाराकोटी ने कहा शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय संगठन को आमंत्रित किया जाना चाहिए। मुख्य अतिथि बिशन सिंह चुफाल ने संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन से जुड़े शिक्षकों का अनुशासन देखने और सीखने लायक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को वे शासन स्तर तक पहुंचाएंगे।

error: Content is protected !!