न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जिले में डेंगू का पहला मरीज मिला है। अस्पताल प्रबंधन ने बीमार छात्रा को डेंगू वार्ड में भर्ती किया है। शुक्रवार को छात्रा ओपीडी के लिए आई थी लेकिन शनिवार को तबीयत खराब होने के बाद उसे भर्ती किया गया। देहरादून में पढ़ने वाली 19 साल की पूजा कुछ दिनों से बीमार थी। उसे लगातार बुखार आ रहा था दवा का असर नहीं होने पर वह पिथौरागढ़ स्थित अपने घर आ गई। शुक्रवार को उसने जिला अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच कराई जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई। अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने उसे दवा देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी लेकिन शनिवार को छात्रा की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई। परिजनों ने इस संबंध में प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. जेएस नबियाल को बताया, जिसके बाद छात्रा को भर्ती कराया गया। पडॉ. नबियाल ने बताया कि पहाड़ में डेंगू का मच्छर नहीं होता है। मरीज देहरादून से आया है उसे वहां पर डेंगू के मच्छर ने काटा होगा। डेंगू वार्ड में छात्रा का इलाज किया जा रहा है।

error: Content is protected !!