न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति का आंदोलन शनिवार को 39 वें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति के राजेंद्र बोरा ने बताया कि बीते रोज स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर स्वास्थ्य निदेशक आंदोलन स्थल पर पहुंची, उन्होंने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। समिति ने तय किया है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। समिति की ओर से चिकित्सकों के रिक्त पद करने, पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाने और डीडीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की सुविधा दिए जाने की मांग की जा रही है।

error: Content is protected !!