न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। दो माह बाद प्रशासन ने इनर लाइन परमिट जारी करने शुरू कर दिए हैं। प्रशासन ने दो सप्ताह में 400 इनर लाइन परमिट जारी कर दिए हैं। व्यास जी घाटी के आदि कैलाश, पार्वती कुंड, गौरी कुंड और ओम पर्वत की धार्मिक यात्रा रूट की तवाघाट-लिपुलेख सड़क मानसून काल के दौरान बंद थी। परमिट जारी होने के बाद पर्यटन कारोबारियों के साथ ही यात्रियों में ख़ुशी की लहर है तवाघाट-लिपुलेख सड़क खुलने और मौसम साफ होने के बाद प्रशासन ने तीन सितंबर से इनर लाइन परमिट जारी करना शुरू दिया है। परमिट जारी होने के बाद निजी कंपनी के यात्रियों का व्यास घाटी में आना शुरू हो गया है। दो माह पूर्व लगभग 6300 यात्री पहुंचे थे व्यास घाटी के धार्मिक स्थल एसडीएम धारचूला देवेश शाशनी ने बताया दो हफ्ते में प्रशासन ने 400 इनर लाइन परमिट जारी किए हैं। दो माह पूर्व लगभग 6300 यात्रियों ने व्यास घाटी की यात्रा की थी। सभी यात्री मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें।

error: Content is protected !!