न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने तहसील पिथौरागढ़ की पट्टी धनोरा के ग्राम पण्डा की किसान कमला देवी के खेत में धान की फसल की कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया। क्रॉप कटिंग के तहत खेत के 30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में धान की कटाई के बाद उसे झाड़ने के बाद तोला गया। जिसके आधार पर खेत में धान की फसल के औसत उत्पादन का अनुमान लगाया गया। इसी प्रकार जनपद में फसल के औसत उत्पादन का अनुमान लगाया जाता है जिसके आंकड़े देहरादून स्थित कृषि विभाग को भेजे जाते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार पिंकी आर्या, प्रधान ग्राम पण्डा जयश्री नितवाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!