न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। कोतवाली पिथौरागढ़ के अपर एसआई नाथ सिंह ने ग्रिफ बैंड के पास चेकिंग के दौरान सिल्थाम की तरफ से आ रही स्कूटी संख्या को रोककर चैक किया। स्कूटी चालक गौरव जोशी के कब्जे से 89 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुए। अपर एसआई लेख सिंह राणा ने ऐंचोली चौकी से आगे एफसीआई गोदाम के पास चेकिंग के दौरान घाट की तरफ से आ रही एक अल्टो कार को रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक एफसीआई गोदाम की तरफ कार को मोड़कर थोड़ी दूरी पर वाहन खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली तो उससे पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।