एन आई एन
अल्मोड़ा जिले के कपड़ खान से कुछ पहले सिरकोट में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार चालक सागर वर्मा घायल हो गया। घटना रात्रि में हुई सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के उप निरीक्षक पंकज डंगवाल की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची। वाहन लॉक हो जाने से चालक अंदर ही फंसा हुआ था टीम ने कटर की मदद से वाहन को काटकर घायल चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। चालक को अल्मोड़ा बेस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal