चंपावत जिले के बिल्दे गांव के रहने वाले रोहित पंत का जीवन बचाने के लिए लोगों की मदद की जरूरत है। उनकी बहन मीनाक्षी पंत ने लोगों से भाई का जीवन बचाने के लिए आगे आने की अपील की है। रोहित पंत होंडा, टोयोटा, नेक्सा जैसी बड़ी कंपनियों में कार्य कर रहे थे ।10 वर्ष पूर्व अचानक उनकी किडनी फेल हो गई। उनका जीवन बचाने के लिए मां ने अपनी किडनी दी सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि वर्ष 2021 में कोरोना काल में उनकी वह किडनी भी फेल हो गई। साथ ही ब्रेन स्टोक हुआ। इस सबके बीच उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी और अब हफ्ते में तीन दिनों में पांच-पांच घंटे डायलिसिस लेना पड़ रहा था। इसी वर्ष जुलाई माह में उनका दूसरी बार किडनी ट्रांसप्लांट हुआ और 19 अगस्त को अचानक से फिर दौरे पढ़ने शुरू हो गए।
जांच में पता चला कि दिमाग में गंभीर फंगल इन्फेक्शन और सूजन है। 26 अगस्त को उनकी क्रिटिकल ब्रेन सर्जरी हुई, तब से वह आईसीयू में है उन्हें हर रोज 45000 रुपए प्रतिदिन की एंटी फंगल दवाई दी जा रही है। और यह उपचार अगले छह हफ्तों तक चलना है। उनकी बहन ने बताया कि इस पर करीब 19 से 20 लाख रुपए खर्च होंगे इतनी धनराशि जुटा पाना अब उनके लिए संभव नही है। उन्होंने लोगों से भाई का जीवन बचाने के लिए मदद और दुआ करने की अपील की है। मदद उनके एक्सिस बैंक के खाता संख्या 918010049655785 आईएफएससी कोड UTIB0000131 ब्रांच गुड़गांव में दी जा सकती है। उन्होंने संपर्क करने के लिए अपना नंबर 9871228778 दिया है।