एन आई एन
पिथौरागढ़। विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रविवार को वड्डा के झौलखेत मैदान में बहुउद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए प्राधिकरण सचिव मंजू देवी ने बताया कि शिविर में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, न्यायमूर्ति आलोक मेहरा भी भाग लेंगे। शिविर में विधिक जानकारी के साथ ही साथ शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रमाण पत्र आदि बनाए जाएंगे। शिविर में चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
