एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले के गेठिगाडा़ गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर सिंह गोबाडी कि रविवार को चोरगलिया के पास प्रतापपुर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके वाहन को लखनऊ निवासी नैनीताल से सितारगंज की ओर आ रहे अनियंत्रित वाहन ने जोरदार टक्कर मार मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनके वाहन में आग लग गई। पुष्कर सिंह अपने 18 वर्षीय पुत्र मयंक गोबाडी को बीएसएफ की परीक्षा दिलवाने के लिए हल्द्वानी जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। इस घटना से पिथौरागढ़ जिले में शोक की लहर है। उनकी पत्नी देवकी देवी पिछले 10 वर्षों से गांव की ग्राम प्रधान हैं। यह गांव जिले के आदर्श गांव में से एक है, और वह भी लंबे समय से गांव के सरपंच हैं। घटना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही उनके गांव व आसपास के क्षेत्रो से कई रिस्हतेदार हल्द्वानी पहुंच चुके हैं। दुर्घटना में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। बेटे मयंक के सिर में चोट व दाहिना पैर फैक्चर है। डॉक्टरों ने बताया बच्चें की हालात अब खतरे से बाहर है पुष्कर के शव को आग लगने से पहले वाहन से निकाल लिया गया था। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कल किया जाएगा। देर शाम तक उनका शब उनके गांव पहुंचेगा।अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।

error: Content is protected !!