
एन आई एन
पिथौरागढ़। प्रदेश के गृह सचिव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समान नागरिक संहिता की समीक्षा की। उन्होंने 26 मार्च 2010 के बाद विवाह करने वाले समस्त व्यक्तियों का मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी ने जिले में यूसीसी के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने नगर निकाय और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्र में समस्त पात्र व्यक्तियों का पोर्टल में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए हैं।