एन आई एन

खटीमा। गुरुवार सुबह नगर पालिका कर्मचारी रवि कुमार द्वारा फायर स्टेशन को सूचना दी गई कि पहेनियां खटीमा में स्थित डंपिंग ग्राउंड में आग लगी है। जिसके कारण गेहूं के खेतों में आग लगने की संभावना है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर यूनिट द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुभाष जोशी के निर्देशानुसार वाटर टेंकर वाहन के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुई। वहां पहुंचकर देखा कि आग कूड़े के ढेर में लगी हुई थी । कूड़े के ढेर के पास ही गेहूं की फसल होने से खेतों में आग लगने का खतरा बना हुआ था। फायर यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से 1 डिलीवरी हौज पाईप फैलाकर आग को पानी से बुझाया। घटनास्थल पर किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटनास्थल पर गई फायर यूनिट टीम में राजेंद्र सिंह मल्ल, देवेंद्र परगांई, मनोज कुमार, ज्योति बिष्ट आदि थे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!