एन आई एन

पिथौरगढ़। चित्तौड़गढ़ पत्थरखानी इंटर कॉलेज में गतवर्ष की जिला चैंपियन राज्य स्तरीय खिलाड़ी मानसी सहित अन्य खिलाड़ियों को ट्रैकसूट स्पाइक्स शूज बैग आदि प्रदान किए गए। सामग्री प्रधानाचार्य सविता लुंठी और शिक्षक राजेश मोहन उप्रेती द्वारा दी गई। इस अवसर पर शिक्षक उप्रेती ने कहा कि सीमांत जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जिले के खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

error: Content is protected !!