एन आई एन
पिथौरागढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री शुभम चंद ने आज दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उनके समक्ष टनकपुर जौलजीवी मोटर मार्ग का मामला रखा।
शुभम चंद ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि इस सड़क के बन जाने से नेपाल सीमा पर रहने वाली बड़ी आबादी को आवागमन की सुविधा मिलेगी साथ ही यहां तैनात एसएसबी भी इस सड़क से लाभान्वित होगी। उन्होंने बताया कि सड़क का बड़ा हिस्सा बन चुका है, लेकिन कुछ हिस्से में अभी काम होना बाकी है। उन्होंने अविलंब सड़क को पूरा कराये जाने की मांग रखी। केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया। शुभम चंद ने उन्हें बाबा नीम करौली का चित्र भेंट किया।
![](https://newsindonepal.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0005.jpg)