एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देश पर धारचूला पहुंचे भूगर्भ विभाग के उपनिदेशक लेखराज के नेतृत्व में जुम्मा, नौगांव और नगतड गांव के प्रभावितों के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू की गई। जुम्मा गांव के 30 परिवारों के लिए भूमि का चयन किया गया। जिसमें पांच परिवार स्वयं की भूमि पर मकान बनायेंगे। 25 परिवारों के लिए भूमि खरीदी जाएगी। आपदा प्रभावित परिवार में से 16 परिवारों ने जुम्मा में 12 परिवारों ने नौगांव में और दो परिवारों ने नगतड में भूमि का चयन किया है। भूगर्भ विभाग जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारी को सौंपेगा। इस अवसर पर राजस्व उप निरीक्षक जीवन पुनेठा, वीरेंद्र बोरा, श्वेता देऊपा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!