न्यूज़ आईएन
नानकमत्ता। पुलिस ने शनिवार देर शाम चेकिंग के दौरान नानकमत्ता से सितारगंज हाईवे की ओर घेराफार्म पर छिंदर सिंह उर्फ जसविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी बिडोरामझोला के पास 2 ग्राम स्मैक और प्रीतम सिंह उर्फ रिंकू पुत्रगुरनाम सिंह निवासी बिडौरा मझोला के पास 2.49 ग्राम स्मैकबरामद की है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मृदुल पांडेय
खटीमा।