एन आई एन

पिथौरागढ़। 38 वे राष्ट्रीय खेलों के नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक शक्ति सिंह ने शनिवार को पिथौरागढ़ में लेलू स्पोर्ट्स कॉलेज में निर्मित बहुउद्देश्यीय क्रीडा हाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाल के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग की हाइट बढ़ाने सुरक्षा दीवार में लोहे की चैनलिंग करने प्रवेश द्वार के ऊपर नाम पट्टिका लगाने और सुरक्षा के लिए 15 जनवरी से 15 फरवरी तक पीआरडी जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाल में इंटरनेट सुविधा के साथ ही मीडिया और पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण में जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉ. जगदीश नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!