एन आई एन
पिथौरागढ़। सीबीएसई का दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम बुधवार को एशियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुरू हुआ। कार्यक्रम सेकेंडरी लेबल पर गणित के क्षेत्र में क्षमता निर्माण, इसमें आने वाली कठिनाइयों और इसके समाधान पर केंद्रित है पहले दिन सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन डा. बृजेश कुमार दुबे ने जिले के 35 से अधिक विद्यालय से आए गणित के अध्यापक और अध्यापिकाओं को गणित संबंधी समस्याओं से निपटने के गुण सिखाए। डॉ दुबे मलेशिया से पीएचडी और भौतिक विज्ञान में एमएससी की उपाधि प्राप्त है। उन्होंने साइकोलॉजी, मानव संसाधन जैसी तमाम डिग्री हासिल की है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एम एस बोरा शिक्षिका गीता असवाल अंशुल चंद राकेश कापड़ी महेश तिवारी राजेश कापड़ी प्रीति पांडे हरीश बिष्ट सोनिया जंगपांगी आकांक्षा सौन, शीतल धारीवाल आदि मौजूद रहे।