एन आई एन

पिथौरागढ़। 38 वे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए आगामी 1 जनवरी को पिथौरागढ़ से गुंजी तक मशाला रैली निकाली जाएगी। इस संबंध में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी ने खेल संघ के पदाधिकारी खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि खेल सचिवालय द्वारा तीन कैंटर भेजे गए हैं। जिनके माध्यम से खेलों का प्रचार प्रसार किया जाना है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे मशाल रैली स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकाली जाएगी। रैली में खिलाड़ी और सुरक्षा बलों के जवान एनसीसी कैडेट पूर्व सैनिक आदि प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान स्कूली बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। धारचूला में रं समुदाय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय खेलों हेतु ध्वज तैयार करने और तिरंगा कलर बैलूंस बनाने का निर्णय बैठक में हुआ। स्पोर्ट्स स्टेडियम में मानव श्रृंखला बनाकर ड्रोन के माध्यम से फोटोग्राफी भी होगी।

error: Content is protected !!