एन आई एन

पिथौरागढ़। में राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल से सीबीएसई का बोर्ड सेंटर हटाए जाने से अभिभावकों में गहरी नाराजगी है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुमार ने कहा कि वर्तमान में 126 बच्चे बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकृत हैं। सीबीएसई द्वारा मानकों को पूरा करने के बाद भी सेंटर को हटाया गया है। यह क्षेत्र के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही जिला अधिकारी से मुलाकात की जाएगी। देवलथल में सेंटर नहीं बनाया गया तो अभिभावक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

error: Content is protected !!