एन आई एन
पिथौरागढ़। शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने कहा कि लोक अदालत में एन आई एक्ट, वैवाहिक मामले, दीवानी मामले बैंक ऋण आदि सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने मामले नियत करवाना चाहते हैं वह स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना पत्र दे सकते हैं।