एन आई एन

पिथौरागढ़। प्रदेश में जिला पंचायत का कार्यकाल कल समाप्त हो जाएगा। शासन द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक जिला पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष को ही अगले चुनाव होने तक प्रशासक का दायित्व सौंपा जाएगा। दायित्व सौंपने की जिम्मेदारी जिला अधिकारी को दी गई है। इधर त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने पंचायत अध्यक्षों को ही प्रशाषक बनाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है संगठन के संयोजक जगत मार्तोलिया ने कहा है कि सरकार और कुछ लोगों के बीच इस मामले में खेला हुआ है, इस मामले को अब आम जनता के बीच ले जाया जाएगा रविवार को सभी जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री और पंचायत राज मंत्री के पुतले जलाए जाएंगे।

error: Content is protected !!