
पिथौरागढ़ के युवक के खिलाफ चंपावत में मुकदमा दर्ज
एन आई एन
पिथौरागढ़। चंपावत जिले में एक युवक को पीआरडी में फर्जी नौकरी लगाने के मामले में पुलिस ने पिथौरागढ़ के टकाना निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। चंपावत के अमकड़िया गांव निवासी सुरेश राम ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि नरेंद्र सिंह बिष्ट ट्रेंनिंग सेंटर चलाता है। छह माह पूर्व उसकी मुलाकात पिथौरागढ़ में उससे हुई थी। नरेंद्र ने उसके भतीजे विनोद कुमार को पीआरडी में लगाने की बात कही। 25 नवंबर को उसके भतीजे विनोद कुमार को नियुक्ति आदेश बनाने के लिए हल्द्वानी ले गया, 28 नवंबर को पीआरडी की वर्दी खरीदवाई और 29 नवंबर को चंपावत बाजार में ट्रैफिक जवान की ड्यूटी करने को कहा। सुरेश राम ने बताया कि उसने नियुक्ति पत्र देने की मांग की तो वह पत्र जल्द देने की बात कह कर चला गया। इसके बाद से उसके दोनों फोन नंबर बंद आ रहे हैं। कोतवाल पीएस नेगी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।