न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बुधवार को पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज और बेस चिकित्सालय के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सुविधाओं को लेकर बेहद गंभीर है और उनकी प्राथमिकता में पिथौरागढ़ का मेडिकल कॉलेज शामिल है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अवशेष कार्यों को 25 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमांत की सड़कों की समीक्षा की और बीआरओ को कार्यों में ढिलाई न बरतने और सड़क व्यवस्था को सुचारु करने के निर्देश दिये। जिला अधिकारी ने केंद्रीय राज्य मंत्री को चिकित्सालय में बढ़ते मरीजों की संख्या से अवगत कराया और सीमांत के राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति भी उनके सम्मुख रखी।

error: Content is protected !!