न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती के विरोध में राजकीय शिक्षक 2 सितंबर से आंदोलन शुरू करेंगे। पहले चरण में चौक डाउन किया जाएगा। 5 सितंबर को बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताने के बाद 6 सितंबर को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया जाएगा। 13 सितंबर को निदेशालय में धरने के बाद भी कोई पहल नहीं होने पर 14 सितंबर से अनिश्चितकालीन आमरण शुरू होगा। राजकीय शिक्षक संघ के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह रावल ने शिक्षकों से आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है।