न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। स्कूली बच्चों में सृजनात्मक विकसित करने के उद्देश्य से रविवार को एक दिवसीय दीवार पत्रिका लेखन कार्य सभा का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शामिल 20 से अधिक बच्चों को प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र जोशी ने दीवार पत्रिका का महत्व बताया। सहायक अध्यापक बलवंत सिंह भंडारी ने कहा कि इससे बच्चों की सृजनशीलता बढेगी और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। सहायक अध्यापक नरेश पुनेठा ने दीवार पत्रिका निर्माण की जानकारी बच्चों को दी। बच्चों ने निश्चित शब्दों से कहानी और कविता तैयार की। अभिभावकों ने शिक्षकों की इस पहल की सराहना की।

error: Content is protected !!