न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। भारतीय जन सहभागिता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सी पंत ने उपनल कर्मियों को हरियाणा सरकार की तर्ज पर नियमित करने, पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट को जोड़ने के लिए आंवलाघाट में पुल बनाने, जिले के महाविद्यालय में विज्ञान वाणिज्य विषय स्वीकृत करने, घोषित डीडीहाट जिले में अधिकारियों की तैनाती करने, पर्वतीय क्षेत्रों में भांग की फसल को नष्ट करने पर रोक लगाने, पर्वतीय जिलों से प्राधिकरण हटाने तथा पिथौरागढ़ डिपो को शीघ्र 100 नई बसें उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। उन्होंने हल्द्वानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने की भी जरूरत बताई है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है।