न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट से मिली शिकायतों की जांच के बाद मुख्यालय पहुंचती एडीएम शिव कुमार बरनवाल को फिर शिकायत मिली। उन्होंने तत्काल तहसीलदार को जांच के लिए विद्यालय भेजा। पिछले दिनों एडीएम ने विद्यालय पहुंचकर जांच की थी उन्हें चावल की गुणवत्ता और दाल की गुणवत्ता कमतर मिली थी। इसके अलावा विद्यालय में कई अन्य समस्यायें भी थी जिन्हें दूर करने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए गए थे। एडीएम ने विद्यालय के कुछ बच्चों को अपने फोन नंबर देकर शिकायत होने पर उनसे संपर्क करने को कहा था। रविवार को एडीएम शिवकुमार बरनवाल को फिर स्कूली बच्चों का फोन आया कि समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है। भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं है। जिस पर एडीएम ने तहसीलदार को तत्काल विद्यालय भेजकर भोजन की जांच करने को कहा। तहसीलदार ने बच्चों से बातचीत की। रविवार को भोजन में बच्चों को पनीर दिया जाना था जो आज नहीं बना था। चिकन में पानी की मात्रा अधिक थी इसकी शिकायत बच्चों ने तहसीलदार से की अन्य कोई शिकायत विद्यालय में नहीं मिली। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू नाथ यादव ने कहा कि बच्चों से कई बार शिकायतों के संबंध में पूछा जाता है लेकिन बच्चे शिकायत उन्हें न बता कर अपने अभिभावकों को ही बताते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सीवर की समस्या के समाधान के लिए समय-समय पर जिला मुख्यालय से कर्मचारी बुलाए जाते हैं कभी-कभार इसमें विलंब हो जाता है।