
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सरकारी विद्यालय में नवाचार के लिए देशभर में अपनी पहचान बनाने चंद्रशेखर जोशी ने एक और नवाचार किया है। उन्होंने कल्पवृक्ष कहे जाने वाले च्यूरे के रस से हलवा और खीर बनाकर बच्चों को मध्यान में भोजन में परोसा। बच्चे इससे खासे प्रफुल्लित नजर आए। शिक्षक जोशी को अपने नवाचारों के लिए राज्य पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। वह अन्य विद्यालयों के अध्यापकों को भी नवाचार सिखाते रहते हैं।