न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। धारचूला तहसील के कूलागाड क्षेत्र में रात्रि लगभग 6.30 बजे बादल फट गया। पूरे क्षेत्र में भारी बारिश से कुलागाड का वैली ब्रिज बहने की सूचना मिली है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन ठप होने की सूचना है। बारिश से काली नदी ने विकराल रूप ले लिया है प्रशासन ने धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीवी और झूलाघाट तक के क्षेत्र में लोगों को अलर्ट कर दिया है। पुलिस के वाहन रात में क्षेत्र के लोगों से नदी तटों पर न जाने को लेकर अलाउंस कर रहे हैं। भारी बारिश से धारचूला क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कूलागाड में वैली ब्रिज बह जाने की सूचना मिली है। फिलहाल जनहानी की कोई जानकारी आपदा कंट्रोल रूम को नहीं मिली है।

error: Content is protected !!