न्यूज आई एन

पिथौरागढ़। जूनोसिस डे पर जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जे एस नबियाल की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ता डॉक्टर प्रशांत अधिकारी ने पशुओं से मानव में होने वाली विभिन्न बीमारियां और उनसे बचाव के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 300 से अधिक बीमारियों के पशुओं से मनुष्यों में और मनुष्यों से पशु में होने की आशंका रहती है। इससे बचाव के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही दूध को कम से कम 10 मिनट तक उबालकर प्रयोग करना चाहिए।

error: Content is protected !!