न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला पंचायत के प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी अनिल जोशी को शाषन ने बिना उनका पक्ष जाने निलंबित करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने भी इस मामले में विरोध जताया है। संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ चंद, महामंत्री गिरीश जोशी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप भट्ट, मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के जिला महामंत्री विजेंद्र लुंठी ने फैसले को न्यायोचित करार देते हुए डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के साथ कदम से कदम मिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा राज्य आंदोलन में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, लेकिन सत्ता व शासन में बैठे लोग ईमानदार अधिकारियों को इस तरह प्रताड़ित कर रहे हैं उन्होंने शीघ्र इस फैसले को वापस न लेने पर राज्यवापी आंदोलन की चेतावनी दी है।