डीएम और एसपी को सौपा ज्ञापन

न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अनिल जोशी के निलंबन से डिप्लोमा इंजीनियर संघ भडक गया है। डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर बिना उनका पक्ष जाने उन्हें निलंबित कर दिया गया है जो घोर अन्याय है। डिप्लोमा इंजीनियरों ने कहा है कि पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति वीरेंद्र सिंह बोहरा ने अनिल जोशी के साथ अभद्रता की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसका ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ था, जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में दर्ज कराई गई है, इस रिपोर्ट पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और उल्टा अनिल जोशी को ही निलंबित कर दिया गया है। महासंघ ने कहा है कि निलंबन तत्काल वापस लिया जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर महासंघ ने प्रांतीय संघ को साथ में लेकर पूरे राज्य में आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के पदाधिकारीयों ने जिलाधिकारी रीना जोशी और पुलिस अधीक्षक की रेखा यादव को ज्ञापन सौंपा। एसपी रेखा यादव ने कहा ऑडियो क्लिप की जांच की जा रही है, उसके बाद आगेकी कारवाई की जाएगी, ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष आकाश झिंझांनिया, सचिव प्रदीप नेगी, शाखा अध्यक्ष मनीष पंत, शाखा सचिव खुशबू जोशी, दीपक कुमार, दिनेश पांडे, प्रकाश जोशी, महिपाल डोभाल, नीरज ओली, हेमा आर्या, गुंजन बोरा, तनुजा तिवारी, शालू प्रजापति आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!