न्यूज आई एन
पिथौरागढ़। जनपद भ्रमण पर पहुंचे खेल विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ मुनस्यारी में पं.नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से संस्थान को संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संस्थान में पर्वतारोहण के शॉर्ट टर्म कोर्स आयोजित किए जाएंगे। भारतीय युवाओं के साथ ही साथ विदेशी युवाओं को भी पर्वतारोहण का विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे स्थानीय युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि हाई एल्टीट्यूड सेंटर के रूप में यहां जूडो बॉक्सिंग ताइक्वांडो कुश्ती आदि खेलों के प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे। 2200 मीटर ऊंचाई पर बने संस्थान के निर्माण में करीब 22 करोड रुपए की धनराशि खर्च की गई है। इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक शक्ति सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट विशेष कार्याधिकारी रीना कौशल धर्मसत्तू कार्यदायी संस्था की सहायक अभियंता पुष्पेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।