न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में डीडीहाट तहसील के लोहार गांव में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने ग्रामीणों को विभिन्न कानूनी जानकारी दी। ग्रामीणों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग नशा मुक्ति यौन शोषण दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार घरेलू हिंसा महिला अधिकार साइबर अपराध के बारे में बताया गया और ग्रामीणों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। शिविर में 105 ग्रामवासी उपस्थित रहे। शिविर के दौरान एसडीआरएफ के जवानों ने विधिक कार्यकर्ताओं को आपदा से बचाव राहत का प्रशिक्षण दिया गया।