न्यूज आईएन
खटीमा। खटीमा मुख्य चौक स्थित शहीद स्मारक में विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में नीट एवं नेट पेपर लीक मामले में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मुख्य चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। विधायक कापड़ी ने कहा कि नीट पेपर लीक मामले में 24 लाख से अधिक छात्र व उनके परिवार प्रभावित हुए हैं। सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया है। कहा कि नीट के 10 दिन बाद नेट पेपर भी लीक हो गया वह केंद्रीय शिक्षा मंत्री वह बीजेपी सरकार मौन है। उन्होंने लीक पेपर के निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। ताकि भविष्य में युवाओं के साथ खिलवाड़ न हो सके। इस दौरान देवेंद्र कन्याल, राजू सोनकर, गणेश मुडेला, विनोद चंद, रवीश भटनागर, नरेंद्र आर्य, पंकज टम्टा, रोहित शर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!