न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर जिला चिकित्सालय में प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर जेएस नवियाल की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता डॉक्टर संगना चंदराना ने सिकल सेल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह जेनेटिक बीमारी है। रेड ब्लड सेल कम हो जाने से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिससे बच्चे की ग्रोथ प्रभावित होती है। उन्होंने बताया कि इस साल की थीम होप थ्रू प्रोग्रेस है। इसके जरिए इस बीमारी से पीड़ित लोगों तक एडवांस तकनीक पहुंचाना है। गोष्ठी में ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र शर्मा सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहे।