न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। ब्लॉक के भारत नेपाल सीमा पर स्थित मनकटिया गांव में द्वितीय समूण एक्सीलेंस कोचिंग सेंटर का उद्घाटन हुआ। केंद्र में गांव के निर्धन एवं मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि महेश पुनेठा ने किया। उन्होंने समूण फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद दिनेश भट्ट, चिंतामणि जोशी, रमेश जोशी ने कहा कि कोचिंग सेंटर क्षेत्र के युवाओं के लिए मददगार साबित होगा। समूण फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर सुनील कोहली ने संस्था द्वारा संचालित विभिन्न केंद्रों की जानकारी दी। ग्रामीणों ने सेंटर की इस पहल का स्वागत किया।