न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के नजदीकी सिरड गांव के रहने वाले मोहित कापड़ी आठ जून को आईएमए में होने वाली पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में अफसर बनेंगे। उन्होंने 4 वर्ष का गहन प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। उनके परदादा कुलोमनी कापडी हैदराबाद आर्मी में तैनात थे। दादा सूबेदार भवानी दत्त कापड़ी और पिता सूबेदार राजेंद्र कापड़ी ने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी, उनकी माता हेमा कापड़ी गृहिणी हैं। बड़े भाई राकेश कापड़ी शिक्षक पद पर तैनात है। मोहित की प्रारंभिक शिक्षा शिशु मंदिर नैनीपातल से हुई और माध्यमिक स्तर की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से हुई। मोहित के सेना में अफसर बनने को लेकर सिरड गांव के ग्रामीण गौरवान्वित है।