न्यूज आई एन

पिथौरागढ़। आदि कैलाश यात्रियों का पहला दल मंगलवार को पिथौरागढ़ पहुंचा। कुमाऊं मंडल विकास निगम पर्यटक आवास गृह में जिला अधिकारी रीना जोशी ने यात्रियों को फूल माला पहना कर स्वागत किया। यात्रियों ने प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में परिसर में बने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। यात्रियों को भोजपत्र के पौध उपलब्ध कराए गए। यात्री इन्हें कालापानी, नावीढांग और ज्योलीकांग में लगाएंगे। इस अवसर पर प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने जिला अधिकारी रीना जोशी को निगम की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आदि कैलाश यात्रा के लिए जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यात्रियों की सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा दल में 17 महिलाएं और 17 पुरुष शामिल है।

error: Content is protected !!