न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मानसखंड यात्रा के प्रथम और दूसरे चरण में पिथौरागढ़ आए 277 यात्रियों ने बेरीनाग चौकड़ी में रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर द्वारा लगाए गए लोकल उत्पादों की खासी सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार के निर्देश पर सौंदर्य प्रसाधन, हैंडलूम, चाय ऐंपन के पांच स्टाल लगाए गए थे। यात्रियों ने उत्पादों की गुणवत्ता और पैकेजिंग की खासी तारीफ करते हुए ₹20000 के उत्पाद खरीदे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि भविष्य में भी यात्रा के दौरान इस तरह के स्टाल लगाए जाएंगे, जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। स्टॉल रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के स्टाफ जितेंद्र तिवारी और मनीष लोहनी की देखरेख में लगाए गए।