न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास ने गुरुवार को पिथौरागढ़ जिले के राजकीय इंटर कॉलेज मुवानी राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल हाई स्कूल और प्राइमरी स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षण कार्य देखा और स्वयं भी शिक्षण कार्य किया। उन्होंने स्कूली बच्चों से सवाल पूछे और उत्तरों पर संतोष जताया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जिन विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों का वितरण नहीं हुआ है उन स्कूलों में बच्चों को बुक बैंक के माध्यम से पुस्तक उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि मौजूद रहे।