न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर में लगे पेयजल स्टैंड बंद किए जाने के फैसले से आक्रोश भडक गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंन्द महर और जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर ने कहा कि यह फैसला जन विरोधी है पेयजल स्टैंड पर बड़ी आबादी पानी के लिए निर्भर है। स्टैंड बंद हुए तो लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दोनों ने कहा कि इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो जल संस्थान के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।