न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। महादेव के तीसरे धारे में पानी की आपूर्ति सुचारू हो गई है। सरकारी पेयजल लाइन बिछाये जाने के दौरान स्त्रोत में व्यवधान के चलते तीसरे धारे में पानी कम हो गया था। जिसे आज ग्रामीणों ने सुचारू कर दिया है।सुधारीकरण के बाद तीसरे धारे में पानी चलने लगा है इससे लोगों को खासी राहत मिली है।