न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जल संस्थान द्वारा नगर में लगाए गए पेयजल स्टैंड को बंद किए जाने के फैसले का पूर्व सभासद अनिल जोशी ने विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि पेयजल स्टैंड से बडी आबादी को पानी उपलब्ध होता है। स्टैंड बंद कर दिए जाने से लोगों के समक्ष समस्या और गंभीर होगी। उन्होंने अपर जिला अधिकारी शिवकुमार बरनवाल को ज्ञापन सौंप कर स्टैंड पोस्ट बंद किए जाने के फैसले को वापस लिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि फैसला वापस नहीं लिया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।