


न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। समूह ग की तीन दिवसीय परीक्षा शनिवार को शुरू हो गई। जिले के 9 परीक्षा केदो में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ।तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि पहले दिन जीजीआईसी, एसडीएस, एशियन स्कूल, मानस एकेडमी बालिका इंटर कॉलेज ऐंचोली सहित नौ परीक्षा केदो में पहली पारी में पंजीकृत 2960 अभ्यर्थियों में से 1485 ने परीक्षा दी 1475 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 662 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
