न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। ब्लॉक के गांव रैगाड में एक गुलदार मृत पड़ा मिला। वन विभाग की टीम ने शावक का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता योगेश चंद ने बुधवार सुबह आठ बजे वन विभाग के अधिकारियों को गुलदार के शव मिलने की सूचना दी। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी पूरन देऊपा की अगुवाई में वन दरोगा कैलाश ग्वासीकोटी, आरक्षी मनोज ज्याला, मनोज पिलख्वाल, किरण नगरकोटी, प्रकाश जोशी व निरंजन कन्याल की टीम मौके पर पहुंची। मृतक शावक के शव को जिला मुख्यालय रेंज ऑफिस लाया गया।। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया मृत गुलदार की उम्र 12 से 14 माह की है। उसके नाक से खून निकल रहा है और सिर पर भी चोट लगी है। शावक के दांत नाखून आदि सब सलामत है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद निस्तारण कर दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।