न्यूज़ आई एन
बैतडी। पिथौरागढ़ जिले से लगे नेपाल के बैतडी जिले में ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ।मंगलवार को पुलिस की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना पर सायलेख निवासी 24 वर्षीय संतोष टम्टा को थालीगडा के पास 60 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। उसने ब्राउन शुगर की छह पुड़िया बनाकर अपने बैग में छिपाई हुई थी। जिन्हें वह बैतडी ले जाने का प्रयास कर रहा था। जिला प्रहरी कार्यालय के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक नंदराज जोशी ने बताया कि दो रोज पूर्व अंतरराष्ट्रीय झूला पुल के निकट वीरेंद्र रावल को 200 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।