न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन एवं उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वाले लोगों के विरूद्ध लगातार निरोधात्मक कार्यवाही कर उनको पाबंद किया जा रहा है। सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने ऐसे 35 लोगों के विरूद्ध 107/116 की कार्यवाही की। साथ ही 5 लोगों को 110 जी के तहत नोटिस दिया गया। जिले में पुलिस ने अभी तक कुल 1814 शस्त्र जमा किये हैं। पुलिस ने शस्त्रधारकों से अपील की है कि अगले तीन दिन के अंदर वह अपने शस्त्र संबंधित थाने में जमा करा लें।

error: Content is protected !!