न्यूज आईएन

खटीमा। क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मां पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर हुए पथराव के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट का घेराव किया।

हिंदू संगठनों का कहना है कि शुक्रवार रात कुछ असामजिक तत्वों ने योजना बद्ध तरीके से मां पूर्णागिरी मंदिर टनकपुर जा रहे श्रद्धालुओ के ऊपर कुछ युवकों ने जामा मस्जिद से आकर पत्थर बरसाए तीर्थ यात्री चोटिल हुए और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने मस्जिद व कमेटी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कहने पर ही यह षड्यंत्र रचा गया। घेराव कर रहे विभिन्न हिंदू संगठनों ने इस घटना की कठोर निंदा कर शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद खटीमा के अध्यक्ष सोनू दत्ता, सह मंत्री रनदीप सिंह पोखरिया, प्रखंड मंत्री खटीमा प्रदीप ठाकुर, गौरी शंकर अग्रवाल, हिमांशु कन्याल, रौशन रावत, ओमकार बिष्ट समेत अनेक लोग मौजूद रहे। वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!